Jammu-Kashmir News: पुलवामा जिले के तहाब से सुरक्षाबलों ने एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) सज्जाद अहमद डार को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि 18 वर्षीय हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दानिश बशीर अहंगर से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है.
माना जाता है कि सज्जाद अहमद डार, दानिश बशीर अहंगर का हैंडलर था और उसने ही दानिश को ओजीडब्ल्यू के रूप में काम करने के लिए उकसाया था. यह भी माना जाता है कि सज्जाद अहमद डार अनुभवी ओजीडब्ल्यू है और लंबे समय से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम कर रहा है. पुलिस ने सज्जाद अहमद डार की दुकान से दो ग्रेनेड और पिस्तौल भी बरामद की है.
सूत्रों का कहना है कि सैन्य खुफिया विभाग से विश्वसनीय इनपुट मिलने के बाद गिरफ्तारी और बरामदगी की यह श्रृंखला शुरू हुई है. दोनों से संबंधित अधिक जानकारी बाद में सामने आने की उम्मीद है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: ‘झारखंड में लागू किया जाएगा यूसीसी’, संकल्प पत्र जारी करते हुए बोले अमित शाह
कमेंट