श्रीनगर में रविवार को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास ग्रेनेड फटने से कम से कम दस लोग घायल हो गए. यह विस्फोट टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास रविवार बाजार में हुआ जब कई नागरिक वहां मौजूद थे. चिकित्सा टीमों के साथ सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारी सुरक्षा वाले टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास हुआ यह हमला, श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद हुआ है. विस्फोट के कारण दुकानदार छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे और इलाके में दहशत फैल गई.
श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास ग्रेनेड विस्फोट में घायल हुए सभी लोग नागरिक हैं, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं. प्रभावित लोगों के नाम हैं. मिस्बाह (17), अजान कालू (17), हबीबुल्लाह राथर (50), अल्ताफ अहमद सीर (21), फैजल अहमद (16), उर फारूक, फैजान मुश्ताक (20), जाहिद (19), गुलाम मुहम्मद सोफी (55) और सुमैया जान (45) है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि, निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की सुर्खियाँ छाई हुई हैं. श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है.
उन्होंने कहा कि श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को हमलों की इस तेजी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें.
ये भी पढ़ें: ‘बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकना जरुरी, ये चुनाव हिन्दुओं की अस्मिता की लड़ाई’, झारखंड में गरजे CM सरमा
कमेंट