Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनावी प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की घुसपैठ लगातार बढ़ रही है. इस घुसपैठ को रोकना जरुरी है. इसलिए ये चुनाव हिन्दुओं की अस्मिता की लड़ाई है.
सीएम सरमा ने इस दौरान हेमंत सोरेन को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा जेएमएम और कांग्रेस सिर्फ जाति के आधार पर हिंदुओं को बांटना चाहती है. साथ ही वो विशेष समुदाय का तुष्टिकरण करके उसका वोट हासिल करना ही इनका मकसद है. उन्होंने राज्य में हो रही बंग्लादेशी घुसपैठ पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से घुसपैठ होती रही तो एक दिन ऐसा भी आएगा कि झारखंड में हिन्दू केवल 50 फीसदी ही रह जाएंगे.
सीएम सरना ने कहा कि कुछ लोगों की ओर से ये कहा जाता था कि हम राज्य के मदरसों को बंद नहीं कर पाएंगे. इस पर मैंने कहा कि प्रदेश को मुल्लों के बजाय डॉक्टरों और इंजीनियर की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हल्ला हो जाएगा. मैनें कहा कि करके दिखाओ. उन्होंने कहा कि इसी तरह की नौटंकी राम मंदिर बनते वक्त की जा रही थी. उस समय हल्ला भी हल्ला हो जानें की बात कही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी हिंदू एक होगा कोई हल्ला नहीं कर सकेगा.
ये भी पढ़ें: ‘बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे…’, मुंबई पुलिस को मैसेज भेजकर CM योगी को धमकाने वाली फातिमा हिरासत में
कमेंट