Canada Temple Attack: समूची दुनिया में ‘मिनी पंजाब’ के नाम से मशहूर कनाडा में फिर हिन्दुओं की आस्था पर चोट की गई है. अलगाववादी कट्टरपंथी समर्थकों ने इस बार ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा मंदिर को निशाना बनाया है. इन लोगों ने हिन्दू श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की. इस मामले पर भारतीय उच्चायोग की तरफ से आपत्ति जताते हुए हमले की कड़ी निंदा की गयी है.
Hindu Sabha Temple is under attack by #KhalistaniTerrorists #khalistan
Kids, Women and Men are being attacked.
This is all happening under the support of Khalistaani politician sympathizers.@AryaCanada @JustinTrudeau @fordnation @DanielBordmanOG @CBCNews @globalnews… pic.twitter.com/0PaLeA46XK— Hindu Canadian Foundation (HCF) (@officialHinduCF) November 3, 2024
वहीं मामला बड़ा होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमले की कड़ी निंदा की है. हिन्दू कैनेडियन फाउंडेशन के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कट्टरपंथी समर्थक ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर रहे हैं. हिन्दू कैनेडियन फाउंडेशन गैर लाभकारी संगठन है. यह कनाडा में हिन्दू समुदाय के लिए काम करता है. संगठन ने एक्स पर कहा कि अलगाववादी आतंकवादियों ने बच्चों और महिलाओं पर हमला किया.
ओटावा में भारतीय उच्चायोग का इस घटना पर बयान आया है. उच्चायोग ने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर और काउंसुलर कैंप के बाहर भारतविरोधी तत्वों का हिंसक व्यवधान बेहद निराशाजनक है. हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं. कनाडा के प्रमुख विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने हिन्दू सभा मंदिर पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि कनाडा हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रहा.
टोरंटो के सांसद केविन वुओंग ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कनाडा आज कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है. कनाडा के नेता हिन्दुओं की रक्षा करने में विफल रहे हैं, ठीक उसी तरह जैसे वे ईसाई और यहूदी कनाडाई लोगों की रक्षा करने में विफल रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट