Amarinder Singh Target Canada PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी अलगाववादियों और आतंककियों का सपोर्ट हासिल करने के लिए सारी सिमाएं लांग दी हैं. हिंदुओं और वहां के हिंदू मंदिरों में लगातार हमले किए जा रहे हैं. अब इसी को लेकर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्रूडो को निशाने पर लिया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कनाडा में फिलहाल अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए अलगावाद और आतंकवाद का सपोर्ट करने वाली सरकार सत्ता में है. एक आतंकी (हरदीप सिंह निज्जर) की मौत पर जिस प्रकार ट्रूडो भारत पर उंगली उठा रहे हैं, वो अपनी बर्बादी के लिए खुद ही आमंत्रण दे रहे हैं. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उस समय को याद किया जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं.
उन्होंने कहा कि जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं तब ट्रूडो सरकार का रक्षा मंत्री पंजाब आया था. उसे जस्टिन ट्रूडो ने पंजाब दौरे पर भेजा था. वो खालिस्तानी चरमपंथी संगठन वर्ल्ड सिख ऑर्गनाइजेशन का सदस्य था. ये जानते हुए मैनें उससे मिलने मना कर दिया. ट्रूडो सरकार में उस समय जो रक्षा मंत्री था उसका जुड़ाव खालिस्तानी आंदोलन से था. उसका पिता वर्ल्ड सिख संगठन का चीफ था.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बाद में जब ट्रूडो भारत आए तो वो मुझसे नहीं मिले. इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नाराजगी व्यक्त की और दो टूक कह किया कि अगर आपको (ट्रूडो को) पंजाब क दौरा करना है, तो राज्य के सीएम से मिलना होगा. जब तक आप सीएम से मिलने के लिए तैयार नहीं होते तब तक आप पंजाब दौरे पर नहीं जा सकते. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इसके बाद जस्टिन ट्रूडो ने अपने रक्षा मंत्री के साथ आकर मुझसे मुलाकात की.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उस समय भी हमने ट्रूडो से कानाडा में ड्रग्स और गैंगस्टर्स की भरमार होने की बात कही थी. वहां पर चरमपंथियों का बोलबाला है. हमने ट्रूडो को ऐसे 20 खालिस्तानी आतंकियों का नाम सौंपे थे, जिनमें से कई तो ट्रूडो की कैबिनेट में भी थे.
ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री बोले- ‘कनाडा में चरमपंथी ताकतों को मिल रहा राजनीतिक स्पेस’, हिंदू मंदिर पर हुए हमले की भी की निंदा
कमेंट