Sharda Sinha Health Update: लोकगायिका शारदा सिन्हा लंबे समय से दिल्ली के एस्म अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार रात से शारदा सिन्हा को फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है. एम्स ने एक्स पर जानकारी दी कि मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा इलाज के लिए नई दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और इलाज कर रहे डॉक्टरों से सीधे संपर्क में हैं.
शारदा सिन्हा को लेकर मंगलवार को उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने ट्वीट करके जानकारी दी कि शारदा सिंहा फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति गंभीर है. मैंने डॉक्टरों से बात की है और उन्होंने कहा है कि ख़तरा बरकरार है. डॉक्टरों के लिए संघर्ष, चुनौती थोड़ी बढ़ गई है. डॉक्टरों की पूरी टीम अंत तक लड़ने के लिए काम कर रही है. शारदा जी इस समय एक बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि आज ‘नहाय खाए’ है… मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे उनके लिए प्रार्थना करें,”
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि इस बार उनकी मां काफी मुश्किलों में हैं. इस बीच उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर उनसे बातचीत की और शारदा सिन्हा की तबीयत की जानकारी ली.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, मदरसा एक्ट को बताया संवैधानिक
कमेंट