Wikipedia News: केंद्र सरकार ने विकिपीडिया को नोटिस भेजकर उससे कुछ शिकायतों पर जवाब मांगा है. Wikipedia पर पक्षपात और गलत जानकारी देने के आरोप लगे हैं. साथ ही विकिपीडिया से नोटिस भेजकर ये भी पूछा गया है कि उसे मध्यस्थ के बजाय पब्लिशर्स के रूप में क्यों न माना जाए.
इंटरनेट इनसाइक्लोपीडिया को भेजे नोटिस में, सरकार ने कहा है कि संपादकों के एक छोटे समूह का सामग्री पर महत्वपूर्ण नियंत्रण है, जो संभावित रूप से इसकी तटस्थता को प्रभावित कर रहा है. सरकार ने पूछा है कि विकिपीडिया को मध्यस्थ के बजाय पब्लिशर्स के रूप में क्यों नहीं माना जाना चाहिए.
बता दें कि विकिपीडिया, जिसे एक मुफ़्त ऑनलाइन विश्वकोश के रूप में जाना जाता है. ये लोगों को दुनियाभर की जानकारी देता है. हालांकि इसका दाावा है कि ये जो जानकारियां देता है वो लोगों लोगों द्वारा ही उसके प्लेटफॉर्म पर लिखी जाती हैं, जिसमें गलतियां भी होती हैं, लेकिन हिंदुओं को लेकर इसके प्लेटफॉर्म काफी झूठा प्रेपोगेंडा फैलाया जाता है. विकिपीडिया साल 2001 में अंग्रेजी भाषा में शुरू हुआ था. इसे जिमी वेल्स और लैरी सैंगर ने शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्रूडो पर साधा निशाना, सुषमा स्वराज को याद करते हुए कही ये बात
कमेंट