Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 11 परिवार से वापस सनातन धर्म अपना लिया. कहा जा रहा है कि इन 11 परिवार धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से प्रभावित होकर सनातन धर्म में वापसी कर ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, कांकेर में हिन्दू एकता शतचण्डी महायज्ञ के दौरान इन 11 परिवारों की सनातन धर्म में वापसी हुई.
हिन्दू एकता शतचण्डी महायज्ञ के दौरान इन 11 परिवारों की सनातन धर्म में वापसी भाजपा नेता प्रबल प्रताज जूदेव ने कराई. इस मौके पर बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राज्य में हो रहे धर्मांतरण की वजह से जनसंख्या असंतुलित होने को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 20 में डेमोग्राफी बदली है. हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. स्थिति ये कि इन 20 जिलों में पहले हिंदू बहुसंख्या में थे, लेकिन अब अल्पसंख्यक हो गए हैं.
उन्होंने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर जोर दिया. साथ ही कहा कि स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि अब सारे सनातन समाज को चंगाई सभा और लव जिहाद से कुच्रकों के विरुद्ध एक होना होगा. वहीं प्रबल प्रताप जुदेव ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब हिंदुओं का धर्मातंरण किया गया, भारत का वो हिस्सा उससे अलग हो गया. इसलिए जब तक मैं जिंदा हूं अपने पिता की तरह घर वापसी अभियान को आगे बढ़ाता रहूंगा. बता दें कि मौजूदा एमएलए आशाराम नेताम ने सभी 11 परिवारों के पांव पखारे और उनका सनातन धर्म में स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: आईपीएस संजय वर्मा बनाए गए महाराष्ट्र के नया डीजीपी, EC ने किया था रश्मि शुक्ला का तबादला
कमेंट