Waqf Board News: कांग्रेस शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड मनमानी की सारी सिमाएं पार कर चुका है. लगातार राज्य में वक्फ बोर्ड द्वारा किसी न किसी जमीन पर कब्जे की खबर आ रही है. इसी बीच बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग समिति के अध्यक्ष गोविंदा करजोला ने दावा किया है कि सिर्फ राज्य के विजयपुर जिले में ही 14,210 एकड़ से भी ज्यादा जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है.
गोविंदा करजोला ने वक्फ विजयपुर में वक्फ बोर्ड के जमीन कब्जाने से जुड़ी एक रिपोर्ट सोमवार कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष को सौंपी. इसी रिपोर्ट में गोविंदा करजोला ने दावा किया है कि विजयपुर जिले की 14, 210 एकड़ से भी ज्यादा जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है.
गोविंदा करजोला की रिपोर्ट के मुताबिक, बसवदी शरण काल में 12वीं शताब्दी में सिंदगी में निर्मित मठ की संपत्ति, देवा हिप्पारागी तालुक के पदगनूर गांव में सर्वे क्रमांक 220 में 57 एकड़ जमीन, पदगनूर गांव में चालुक्य मंदिर, विजयपुर शहर में लोक निर्माण विभाग से संबंधित सर्वे क्रमांक 811 में 77 एकड़ और 10 गुंटे जमीन, विजयपुर जिले के सभी समुदायों के किसानों की कुल जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा है.
गौरतलब है कि विजयपुर वही जिला है, जहां वक्फ बोर्ड की ओर से पहले भी किसानों को नोटिस दिए गए थे. जिले के टिकोटा तालुक स्थित होनवाड़ा गांव के करीब 41 किसानों को हाल ही में वक्फ बोर्ड की तरफ से एक नोटिस आया था. जिसमें वक्फ बोर्ड ने किसानों की 1500 एकड़ जमीन को अपना बताया था.
वक्फ बोर्ड की ओर किसानों को भेजे गए नोटिस में कहा गया कि यह जमीन शाह अमीनुद्दीन दरगाह के अधीन है और वक्फ संपत्ति के रूप में चिन्हित है, लेकिन किसानों ने कहा कि ये उनके पुरखों की जमीन है और गांव में वक्फ बोर्ड की ओर से बताया जा रहा दरगाह मौजूद ही नहीं है.
लोगों ने जमकर इसका विरोध भी किया, जिसके बाद कर्नाटक सरकार झुक गई और वक्फ बोर्ड ने किसानों को जो नोटिस जारी किया था, उसे वापस लेने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: आज 36 साल के हो गए विराट कोहली, क्रिकेट जगत ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
कमेंट