BJP On Rahul Gandhi Statement Over Caste Census: जाति जनगणना पर राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जाति जनगणना के लिए राहुल गांधी की सुविधाजनक और गणनात्मक चिंताएं न केवल बेमानी हैं बल्कि झूठी व नकली भी हैं.
सीआर केसवन ने कहा कि वह जो कुछ कहते हैं उस पर कभी अमल नहीं करते और वास्तविकता में उनके कार्य हमेशा सिद्धांतों के विपरीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के मामले में जवाहरलाल नेहरू के समय से ही कांग्रेस पार्टी अन्यायपूर्ण रही है और जब समाज के वंचित और हाशिये पर पड़े वर्गों के उचित प्रतिनिधित्व की बात आती है तो राहुल गांधी भी उसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सभी राजीव गांधी फाउंडेशन के सदस्य हैं और फाउंडेशन के नौ सदस्यों में कितने दलित और आदिवासी सदस्य हैं? यह राहुल गांधी के घोर पाखंड को दर्शाता है. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि जाति जनगणना 90 प्रतिशत लोगों को शक्ति देगी.
हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड ने विजयपुर जिले की 14,210 एकड़ जमीन पर किया कब्जा, BJP फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा
कमेंट