US Presidential Election Result: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती अभी हो रही है. इस बीच अमेरिकी मीडिया आउटलेट फॉक्स न्यूज ने घोषणा कर दी है कि चुनाव में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की जीत हुई है. डोनाल्ड ट्रंप ने 277 बहुमत का आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं कमला हैरिस 226 वोटों पर हैं. अभी 35 के नतीजे आना बाकी हैं. कहा जा रहा यहां भी ट्रंप ही आगे चल रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं का पूरा ध्यान 7 स्विंग स्टेट्स पर था, जिनमें से सभी में ट्रंप ने बढ़त बनाई हुई है. ये भी बता दें कि इनमें से दो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत भी हासिल कर ली है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ समर्थकों के बीच हैं. यहां ट्रंप स्पीच दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपने सभी मतदाताओं का धन्यवाद दिा. ट्रंप ने कहा कि यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण है.
डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. स्विंग स्टेट के मतदाताओं ने भी हमारा साथ दिया. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होंगे. हमें बहुत मजबूत जनादेश जनता से मिला है. ट्रंप ने कहा कि आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.
बता दें कि अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में चार साल में पहली बार रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत मिला है. सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: आज पटना आएगा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, 12 बजे दर्शन, कल होगा अंतिम संस्कार
कमेंट