PM Narendra Modi congratulated Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए पोस्ट किया कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में कहा कि मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें. उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है.
https://x.com/narendramodi/status/1854075308472926675
ट्रंप ने यहां के वेस्ट पाम बीच में अपने अभियान की वॉच पार्टी में देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह जीत अविश्वसनीय और ऐतिहासिक है. उन्होंने देश के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. वेस्ट पाम बीच में डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ मंच पर जेडी वेंस, उनकी पत्नी मेलानिया और अभियान के कर्मचारी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि यह बड़ी राजनीतिक जीत है. ट्रंप ने इस मौके पर जेडी वेंस को अगले उपराष्ट्रपति के लिए बधाई भी दी. वेंस ने कहा कि यह ट्रंप की अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी है.
ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद: अवैध हिस्सा तोड़ने पर जिला काेर्ट का रोक लगाने से इंकार, 11 नवंबर को हाेगी अगली सुनवाई
कमेंट