BJP Target Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गारंटी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निशाना साधते हुए उन्हें गजनी बताया है. भाजपा ने कहा कि वे गांधी परिवार से संचालित होने वाले कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वे अपनी बात से पलट जाते हैं.
बुधवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ‘गजनी’ बन गए. वह भूल गए कि उन्होंने कर्नाटक में गांधी परिवार को उपदेश देने की कोशिश की और उनसे फर्जी गारंटी न देने की नसीहत दी थी. झारखंड के लोगों ने उनके समाप्त हो चुके गारंटी कार्ड को खारिज कर दिया है.
गौरव भाटिया ने कहा कि अगर कांग्रेस और झामुमो एक साथ हैं, तो एकमात्र गारंटी वंशवाद की राजनीति, हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों का अपमान और ध्वस्त कानून व्यवस्था होगी . एक रिमोट-नियंत्रित कांग्रेस अध्यक्ष, जो गांधी परिवार के दबाव में अपने बयानों से पलट जाते हैं. गौरव भाटिया ने दावा किया, “महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव हो रहे हैं. वहां भाजपा और एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है.
गौरव भाटिया ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि जनता ने भाजपा और एनडीए को दोबारा चुनने का फैसला कर लिया है.” उल्लेखनीय है कि झारखंड में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि झारखंड में जो गारंटी की घोषणा की है, इसे पूरा किया जा सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से आतंकवाद विरोधी सम्मेलन, गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित
कमेंट