BJP Target Rahul Gandhi: कांग्रेस की ओर से धवार को नागपुर के सुरेश भट सभागार में संविधान सम्मेलन आयोजित किया. इसमें राहुल गांधी शामिल हुए. अब नागपुर में हुए इसी सम्मेलन को लेकर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी ने राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा. दरअसल, सम्मेलन में जो लोग मौजूद थे, उन्हें संविधान की ‘लाल किताब’ बांटी गई. इसके सामने वाले हिस्से में ‘Constitution of India’ लिखा हुआ था.
वहीं, अंदर के पहले पेज पर प्रिंबल था और बाकी के पन्ने खाली थे. अब बीजेपी इसी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी की ओर से कहा जा रहा कांग्रेस संविधान को नोटपैड की तरह यूज कर रही है. यही नहीं बीजेपी ने खाली पन्नों की हवाला देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नागपुर दौरे को लेकर बीजेपी के मन में इतना डर क्यों है. संविधान सम्मेलन में जो लोग आए उन्हें नोटपैड और पेन दिया गया. बीजेपी उसी नोटपैड का वीडियो बनाकर बेकार के आरोप लगा रही है. इससे उसकी समझदारी नहीं दिखती. राहुल गांधी के नागपुर आने से बीजेपी वाले घबरा गए. उन्होंने कहा कि झूठा नैरेटिव गढ़ने वालों डरो मत. राहुल गांधी वक्त-वक्त पर तुम्हारे झूठे नैरेटिव का पर्दाफाश करते रहेंगे.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के ट्वीट का बीजेपी ने भी जवाब दिया. बीजेपी की ओर से कहा गया कि आपने सच को मान लिया, इसके लिए आपका धन्यवाद. राहुल गांधी के ‘नकली संविधान’ का खुलासा होने के बाद विजय वडेट्टीवार इसे संभालने आए हैं. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह संविधान का आवरण लगाकर उसे नोटपैड की तरह यूज कर रहे हैं वो डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के लिखे संविधान का अपमान है.
संविधान सिर्फ बहाना है
लाल पुस्तक को बढ़ाना है
मोहब्बत के नाम पर
सिर्फ नफरत फैलाना है…काँग्रेसला भारताचे संविधान असेच कोरे करायचे आहे.
डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकरांनी लिहिलेले सर्व कायदे अनुच्छेद वगळून टाकायचे आहेत. म्हणूनच तर राहुल गांधींनी मध्यंतरी आरक्षण रद्द करणार ही… pic.twitter.com/C94Wa3CZee— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) November 6, 2024
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पहले भी संविधान को रौंद चुकी है. अब संविधान का आवरण नोटपैड की तरह यूज कर रही है. बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किया कि विधान का आवरण नोटपैड की तरह यूज करने से पहले क्या आपने बुद्धी को गिरवी रख दिया था. सिर्फ आवरण दिखाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. ये आपकी नकली कहानी का हिस्सा है. महाराष्ट्र की जनता इसका जवाब 20 तारीख को अपने वोटों से देगी.
ये भी पढ़ें: गुलाबी घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, पंचतत्व में विलीन हो गईं ‘बिहार कोकिला’
कमेंट