Jammu Kashmir Assembly Rucks on Article 370: जम्मू- कश्मीर विधानसभा का पांचवे दिन का सत्र शुरू होते ही हंगामा देखने को मिला. विधानसभा में ये हंगामा धारा-370 की बहाली वाले प्रस्ताव को पास किए जाने को लेकर हो रहा है. लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद ने मार्शलों को सदन से बाहर कर दिया. वहीं बीजेपी विधायक लगातार धारा-370 को पास करने वाले प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी के विधायकों ने पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था. प्रस्ताव में केंद्र सरकार से चुने हुए जनप्रतिनिधियों से इसे लेकर बातचीत करने की अपील की गई थी. इसी बीच महबूबी मूफ्ती की पार्टी के विधायक भी धारा 370 की बहाली को लेकर एक प्रस्ताव ले आए.
पीडीपी विधायकों की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा बहस के दौरान अपनी बात रख रहे थे. उसी समय खुर्शीद शेख धारा 370 पर बना एक पोस्टर लाए और सदन में लहराने लगे. इसके बाद बीजेपी और पक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई की शुरूआत हो गई. इसके बाद मार्शलों ने बीच-बचाव किया और हातात को संभाला.
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को दी जन्मदिन की बधाई
कमेंट