Chhath Puja In Delhi-NCR: आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ हर्षोल्लास व परंपरागत तरीके से सम्पन्न हो गया. इस मौके पर भगवान भास्कर और छठी मैया से अच्छे स्वास्थ्य, शांति, वैभव और सौहार्द की कामना की गई. वहीं दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. भोर में ही लोग घाटों पर इकठ्ठा होना शुरू हो गए.
कई घाट दियों की रौशनी में जगमगा रहे थे. लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके बाद व्रत खत्म हुआ और ठेकुआ का प्रसाद वितरित किया गया. ग्रेटर फरीदाबाद की अलग-अलग सोसायटीज के साथ ही कई स्थानों पर छट महापर्व का समापन धूमधाम से किया गया. आरपीएस सवाना सोसायटी के साथ ही एनआईटी में भोजपुरी अवध समाज की ओर से बड़ा आयोजन किया गया था.
वहीं शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं ने साहिबाबाद के बरानंदी घाट पर पहुंचकर पुजा करके इस महापर्व का समापन किया. साहिबाबाद में हरनंदी और हिंडन नदी पर भी श्रद्धालु पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. नोएडा सेक्टर 71 स्थित घाट पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और इस महापर्व का समापन किया. आईटीओ स्थित यमुना किनारे छठ घाट पर पूजा की गई. सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बने घाट पर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया.
मंडावली में छठ घाट पर शुक्रवार श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. हिंडन छठ घाट पर भी श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन किया. सेक्टर एक रेवाड़ी में भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य दिया. इस दौरान भजन बजे और आतिशबाजी भी देखी गई. नई अनाजमंडी रेवाड़ी में उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने व्रत समाप्त किया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी में भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
गुरुग्राम के सेक्टर 5 स्थित छठ घाट पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया और महापर्व का समापन किया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोल चक्कर के पास बने छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई. वहीं दिल्ली में यमुना में छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन श्रद्धालु नोएडा में यमुना के उसी प्रदूषित पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देते नजर आए. तीर्थ नगरी ब्रजघाट में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया.
ये भी पढ़ें: AMU का अल्पसंख्यक दर्जा बरकार, सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने 4:3 के बहुमत से दिया फैसला
कमेंट