UP BYPoll 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के चुनावी रण में कूद पड़े हैं. उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधान क्षेत्र में सभा करने पहुंचे तो विपक्ष पर करारा हमला बोला. बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई.
झारखण्ड और महाराष्ट विधान सभा के आम चुनावों के दौरान तीन-तीन सभाएं करने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप्र के उपचुनाव में प्रचार के लिए उतरे हैं. पहले ही दिन उन्होंने जिले की मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था. वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई….इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा.
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए. योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा. अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा. समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है. इनको लोकलाज नहीं है. ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं. यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है. उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: बीजेपी बोली- ‘केजरीवाल VVIP कल्चर के सबसे बड़े प्रतीक’, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
कमेंट