भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व पर सनातन धर्म ने अपनी छाप छोड़ी है, लोग बड़ी संख्या में हिंदू त्योहारों और रीति रिवाजों को मनाना पसंद करते हैं. भले ही वो दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहें, लोग अपनी संस्कृति की तरफ लौट रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने छठ पूजा को किया. भारतीय हिंदू समुदाय के लोग इतिहास रचते हुए बड़ी संख्या में शामिल हुए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल मेलबर्न शहर में छठ पूजा करने के लिए 1400 लोग शामिल हुए जिन्होंने साथ मिलकर सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं सुबह के अर्घ्य को देने के लिए 500 से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए थे. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ब्रिसबेन, पर्थ समेत कई शहरों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के लोगों ने धूमधाम से छठ पूजा मनाई. यह ऐतिहासिक है कि पहली बार इतनी बड़ी तादाद में लोगों ने आकर पूजा अर्चना की है.
बिहार झारखंड सभा की मेलबर्न सचिव ने बताया कि इस बार छठ पूजा को खास बनाने के लिए युवाओं ने विशेष योगदान दिया और इसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में छठ पूजा को सेलिब्रेट करने की शुरूआत मेलबर्न में पहली बार की गयी थी. इसके बाद धीरे-धीरे यह देश के दूसरे भागों में भी फेल गई. आज छठ पूजा का उत्सव कैनबरा, सिडनी, एडिलेड, डार्विन, पर्थ, ऑकलैंड जैसे शहरों में जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इन जगहों पर ज्यादा भारतीय निवास करते हैं.
छठ पूजा सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जिसे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. 4 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में भगवान सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा की जाती है.
कमेंट