देहरादून: ज्ञान, अध्यात्म, संस्कृति, शौर्य और अद्भुत नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण देवभूमि उत्तराखंड राज्य नौ नवंबर शनिवार को 24 वर्ष का हो गया और विकसित भारत-विकसित उत्तराखंड संकल्प के साथ देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की ओर चल पड़ा है. राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने उत्तराखंडवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि देवभूमि और वीर भूमि उत्तराखंड के सभी निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. अनेक पावन तीर्थस्थलों से पवित्र इस राज्य की आध्यात्मिक और प्राकृतिक समृद्धि अनुपम है. वीरों को पैदा करने वाली उत्तराखंड की धरती के अनेक सपूतों ने भारत-माता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है. राज्य में आधुनिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. मैं उत्तराखंड की सर्वांगीण प्रगति और यहां के सभी निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई संदेश में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई. ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पवित्र स्थली उत्तराखंड के बहनों-भाइयों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. धर्म व संस्कृति के प्रति असीम आस्था एवं प्रकृति के प्रति गहरे प्रेम के लिए प्रसिद्ध देवभूमि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि की बुलंदियों को छूने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ती रहे. बाबा केदारनाथ से यह प्रार्थना करता हूं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. प्राकृतिक सौदर्य और अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए देश-विदेश में विख्यात इस प्रदेश के लोग अपनी कर्मठता और वीरता के लिए जाने जाते हैं. मैं उत्तराखंड के उत्तरोत्तर विकास एवं समृद्धि की ईश्वर से कामना करता हूं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि आध्यात्मिकता, वीरता और पौराणिकता की संगमस्थली, अद्भुत कला-संस्कृति और समृद्ध विरासत को सहेजे पावन देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं! बाबा श्रीकेदारनाथ से प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह मनोहारी राज्य समग्र विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित करे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि आस्था, आध्यात्म, प्राकृतिक सौंदर्य एवं शौर्य के प्रतीक प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ‘विकसित भारत’ निर्माण के लिए ‘विकसित उत्तराखंड’ बनाने की दिशा में तीव्र गति से कार्य कर रही है. भगवान केदारनाथ से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं प्रगति की कामना करता हूं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट