Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में जल्द विधानसभा के चुनाव (Jharkhand Assembly Election) होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोरो-शोरों से जनता को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दावा किया है कि चुनाव पूरे होने के बाद जमीन वापस लेने के लिए जनजातीय अदालत बुलाई जाएगी. चाहे केंद्र और राज्य की एजेंसियां हमारी मदद करें या नहीं.
हाल ही में एक न्यूज चैनल के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान चंपई सोरेन ने बताया कि आज से चार साल पहले संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में जानकारी मिली थी. उस समय हमारे विधायक नेता लोबिन हेम्ब्रम ने घुसपैठियों के द्वारा जनजातीय महिलाओं के काटे जाने का मामला उठाया था. उस दौरान मंत्री होने के नाते मेरे पास केवल सीमित शक्तियां थी, लेकिन मुख्यमंत्री का पद मिलने के बाद मैंने इस मामले से जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित करने को कहा था. इस तरह की अरपाधी घटनाएं जमाताड़ा जैसे इलाकों में होती है.
आगे उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव संपन्न होने के बाद जनजातीय ग्राम सभाएं अदालते लगाएंगी और बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा हड़पी जमीने वापस लेंगे.
इस सीट से चंपई सोरेन लड़ेंगे चुनाव
झारखंड में होने वाले विधानसभा के चुनाव दो फेज 13 और 20 नवंबर को होंगे. इस बार चंपई सोरेन भाजपा की ओर से पहली चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी ने चंपई सोरेन को राज्य की सबसे हॉट सीट सरायकेला से टिकट दे मैदान में उतारा है. चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें: ‘झारखंड की महागठबंधन सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार’, विपक्ष पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
कमेंट