BJP Manifesto For Maharashtra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार, 10 नवंबर को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा का सकंल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी किया. मुंबई में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का सकंल्प पत्र महाराष्ट्र के लोगों की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब है. सकंल्प पत्र महाराष्ट्र के लोगों की वास्तविक जरूरतों और आकांक्षाओं को दर्शाता है.
शाह ने कहा कि यह राज्य अग्रणी है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी अपनी यात्रा यहीं से शुरू की थी. यह सकंल्प पत्र महाराष्ट्र की भावना का प्रतीक है, शाह ने कहा कि बीजेपी के सकंल्प पत्र में किसानों के सम्मान पर ध्यान केंद्रित करने और गर्व की भावना को बढ़ावा देने के के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है. शाह ने दोहराया कि भाजपा की असली प्रतिस्पर्धा एमवीए (महा विकास अघाड़ी) गठबंधन से है.
शाह ने उद्धव ठाकरे से तीखे सवाल करते हुए चुनौती दी, “क्या वह राहुल गांधी को वीर सावरकर के बारे में सकारात्मक बात करने के लिए मना सकते हैं? या किसी कांग्रेस नेता से बालासाहेब ठाकरे के बारे में कुछ सराहनीय बात कहने को कह सकते हैं.” वहीं बीजेपी के सकंल्प पत्र (घोषणापत्र) की बात करें तो उसमें किसानों का कर्ज माफ करने, महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, 25 लाख नौकरियों और किसानों के लिए भावांतर योजना जैसे वादे किए गए हैं.
बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ करने की भी घोषणा की है. इतना ही नहीं प्रदेश में स्किल सेंटर्स खोले जाने की भी बात कही है. साथ ही वृद्धा पेंशन 2100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया है. बता दें कि कांग्रेस ने 6 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे. सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP को सत्ता से दूर रखने के लिए शुरू हुई ‘वोट जिहाद’ की तैयारी, इस काम में जुटे कई मुस्लिम NGO
कमेंट