Amit Shah On Maharashtra CM: गृहमंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र का घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा कि अभी तो राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम सभी बैठक करेंगे और इस पर विचार किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने शरद पवार को भी निशाने पर लिया.
अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हम ये अवसर शरद पवार को नहीं देंगे कि वो राज्य का मुख्यमंत्री चुन सकें. उनकी आदत है वो झूठी कहनियां बनाते हैं, लेकिन अब शरद पवार कि झूठी कहानियां काम में नहीं आएंगी. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. पिछले चुनाव में नजीजे आने तक शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में थी. उसको 56 हासिल हुई थी. वहीं दसरी ओर एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.
हालांकि रिजल्ट के बाद सीएम पद को लेकर हुए विवाद के बाद उद्धव ठाकरे बीजेपी से अलग हो गए, जिसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन बना और उद्धव ठाकरे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
ये भी पढ़ें; अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र, 25 लाख नौकरी, किसानों की कर्ज माफी समेत किए ये बड़े वादे
कमेंट