MVA Manifesto For Maharashtra: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को वादा किया कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में आती है, तो महाराष्ट्र में जाति जनगणना कराई जाएगी. गठबंधन का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह घोषणा की. साथ ही उन्होंने वादा किया कि राज्य में मौजूदा 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में जाति जनगणना कराएंगे और तमिलनाडु के समान 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे. जाति जनगणना का उद्देश्य लोगों को विभाजित करना नहीं है, बल्कि यह समझना है कि विभिन्न समुदायों की स्थिति कैसी है ताकि वे अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. कांग्रेस ने कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में पांच गारंटी भी पेश की.
कांग्रेस प्रमुख ने बताया, “महाराष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए हमारे पास पांच स्तंभ हैं. हमारी पांच गारंटी परिवारों के उत्थान में मदद करेगी.” चुनावी घोषणापत्र के प्रमुख वादों में महालक्ष्मी योजना शामिल है जो महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये प्रदान करेगी. महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस का ऐलान भी किया गया है.
25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना महाराष्ट्र में लागू की जाएगी. घोषणापत्र में मुफ्त दवा उपलब्ध कराने का भी वादा किया गया है. इसके अतिरिक्त 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफी की गारंटी दी गई है. इससे अधिक राशि का ऋण चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये की सहायता देने का वादा किया गया है. एमवीए ने स्नातक या डिप्लोमा धारक बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 4,000 रुपये देने का भी वादा किया है.
ये भी पढ़ें: कनाडाः हिंदू मंदिर में हमला मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, घटना के करीब 100 वीडियो की हो रही जांच
कमेंट