खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला को रविवार को कनाडा में हिरासत में लिया गया. सुत्रों ने ये जानकारी दी. अर्श डाला भारत की मोस्ट वांटेड क्रिमनल्स की लिस्ट में भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी सहयोगी डाला को 27-28 अक्टूबर को कनाडा में गोलीबारी के बाद हिरासत में लिया गया है, जिसमें वो खुद भी मौजूद था. बीते सोमवार सुबह मिल्टन में जो गोलीबारी की घटना हुई उसकी जांच कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस कर रही है.
इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ हो रही है. उल्लेखनीय है कि लुधियाना में जन्मे अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला को 2023 में भारत सरकार द्वारा आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था. गृह मंत्रालय (एमएचए) की एक गजट अधिसूचना के अनुसार, डाला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है. डाला पर हत्या, जबरन वसूली और लक्षित हत्याओं जैसे जघन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है. उस पर आतंकी वित्तपोषण, बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की सीमा पार तस्करी का भी आरोप है.
गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, अर्श डाला राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दर्ज और जांच किए गए विभिन्न मामलों में आरोपी है, जिसमें लक्षित हत्या, आतंकी फंडिंग के लिए धन की उगाही, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना और पंजाब राज्य में लोगों के बीच आतंक पैदा करना शामिल है. बता दें कि पिछले साल 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के लिए भारत सरकार के एजेंटों पर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: ‘झारखंड में घुसपैठ को बढ़ावा दे रही कांग्रेस-JMM सरकार,’ गुमला में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
कमेंट