पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा. मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उनके नाम से वो हिंदू लगते हैं, लेकिन उनकी हरकतों से नहीं लगता कि वह हिंदू हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘खड़गे को पहले बताना चाहिए कि वह कौन हैं. क्योंकि कोई भी राजनीति के लिए हिंदू संत-महात्माओं का अनादर नहीं कर सकता. चाहे वह हिंदू हो या नहीं. जो भी सनातन के खिलाफ है, वह भारत के खिलाफ है. जो भारत के खिलाफ है, वह सनातन के खिलाफ है. वह इतने वरिष्ठ नेता हैं, हिंदू संतों का, सनातन का, भगवा का अपमान करना उन्हें शोभा नहीं देता.’
उन्होंने कहा कि जिस तरह से खड़गे जी बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि उन्हें सनातन से बैर है. और मुझे नहीं लगता कि जो सनातन से बैर रखता है उसे भारत में राजनीति में करने का हक है. यह ‘ऋषि प्रधान’ देश है. योगी आदित्यनाथ नेता हैं, लेकिन वो साधू भी हैं. उन पर ऐसी ओछी टिप्पणी करना मल्लिकार्जुन खड़गे को शोभा नहीं देता.
खड़गे ने झारखंड की एक चुनावी रैली में कहा था कि सच्चे योगी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसी भाषा का उपयोग नहीं कर सकते. इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जाता है. योगी एक मठ के प्रमुख हैं, भगवा वस्त्र धारण हैं, लेकिन वो ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ में यकीन रखते हैं. जो लोग वास्तव में एकजुट देश चाहते हैं, उन्हें इस तरह के बयानों से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें:ट्रंप को मिल गया उनका अजीत डोभाल, चीन के कट्टर आलोचक माइक वाल्ट्ज को बनाया NSA
कमेंट