Manipur News: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में सोमवार को जिरीबाम जिले में 11 कुकी उग्रवादियों को सीआरपीएफ के जवानों ने मार गिराया. बोरोबेक्रा सबडिवीजन जिरीबाम के जकुराधोर करोंग में ये उग्रवादी मारे गए. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. उग्रवादियों के मारे जाने के बाद कुकी-जो काउंसिल ने 12 नवंबर को बंद की घोषणा की है.
वहीं किसी तरह की कोई अफवाह न फैले और कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन ने जिरीबाम जिले में तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. मणिपुर की इंफाल घाटी में जातीय संघर्ष है. साथ ही यहां उग्रवादियों का भी आतंक है. लगातार खेतों में काम कर रहे किसानों को उग्रवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. उग्रवादियों के आतंक के चलते किसानों में भय है. इंफाल में सोमवार को उग्रवादियों ने पहाड़ियों से गोलीबारी की.
इसमें एक किसान घायल हो गया. अधिकारियों का कहना है कि हमलों की वजह से बाहरी इलाकों में रहने वाले किसानों को डर है और इसी वजह से अपने खेतों में नहीं जा रहे हैं. बता दें कि पिछले साल मई से इंफाल घाटी में मेइती और कुकी समुदाय में बीच शुरू हुए जातीय संघर्ष में अब तक 200 से अधिक लोग मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: ‘कोई हिंदू संत-महात्माओं का अनादर नहीं कर सकता’, खड़गे के योगी पर बयान को लेकर भड़के प्रमोद कृष्णम
कमेंट