Maharashtra Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी के दूसरे प्रमुख नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह भी महाराष्ट्र में रहेंगे, मगर वह पहले झारखंड में प्रचार करेंगे. इसके बाद शाह देश की आर्थिक राजधानी पहुंचेंगे.
मोदी और शाह जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आज के कार्यक्रम को साझा किया है. भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के चिमूर में दोपहर एक बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी जनसभा सोलापुर में होनी है.
प्रधानमंत्री सोलापुर में शाम सवा चार बजे मतदाताओं से रूबरू होंगे. यहां से वो पुणे पहुंचेंगे. यहां उनकी जनसभा शाम साढ़े छह बजे होगी. केंद्रीयमंत्री शाह सबसे पहले झारखंड पहुंचेंगे. पार्टी के एक्स हैंडल के अनुसार, शाह झारखंड में झरिया विधानसभा क्षेत्र के डिगवाडीह (धनबाद) में पूर्वाह्न 11ः30 बजे और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मलकेरा (कतरास) में दोपहर दोपहर सवा एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
यहां से वो शाम साढ़े सात बजे बोरीवली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. यहां कांदिवली पश्चिम के साप्ताहिक मैदान में उनकी जनसभा तय की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें:मणिपुर में 11 कुकी उग्रवादियों की मारे जाने के बाद फिर तनाव, जिरीबाम में लगा कर्फ्यू
कमेंट