बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के वकील को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले फैजान खान को उसके रायपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. फैज़ान खान ने पहले कहा था कि वह बांद्रा पुलिस को अपना बयान देने के लिए 14 नवंबर को मुंबई आएगा.
हालांकि, उसके रिश्तेदारों ने बताया कि उसे पिछले दो दिनों में बहुत सारी धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उसने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा और अनुरोध किया कि वो फिजिकली नहीं बल्कि ऑडियो-वीडियो माध्यम से उसका बयान दर्ज कर लें. उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान को को लेकर धमकी भरा संदेश पिछले हफ्ते बांद्रा पुलिस स्टेशन को मिला था. जिसके बाद जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था.
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान खान के नाम से रजिस्टर्ड फोन नंबर से किया गया था. इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम ने रायपुर गई और फैजान को पूछताछ के लिए बुलाया. हालांकि, फैजान ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को उसका फोन खो गया था और उसने शिकायत दर्ज कराई थी. पत्रकारों से बातचीत में फैजान ने कहा कि उसके नंबर से की गई धमकी भरी कॉल उनके खिलाफ साजिश है.
गौरतलब है कि 5 नवंबर को, दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को शाहरुख खान के नाम एक धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि शाहरुख खान ने अगर अगर 50 लाख नहीं दिए तो उसे मार डालूंगा.
ये भी पढ़ें:Dev Uthani Ekadashi: देवउठनी एकादशी आज, चार माह के योग निद्रा से जागे जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु
कमेंट