नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा जोकि अपनी रंगीला, सत्या जैसी फिल्मों से अपनी खास छाप छोड़ चुके हैं अब फिर एक बार विवादों का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं. अपने विवादित टिप्पणियों से सुर्खिया बटोरने वाले राम गोपाल पर आंध्र प्रदेश के मु्ख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार पर अभद्र कंटेंट पोस्ट करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है.
दरअसल इस मामले में राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि सीएम चंद्र बाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश, टीडीपी नेता जनसेवा पार्टी के चीफ व उप मुख्यमंत्री की अपत्तिजनक फोटोज को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया है. इसे लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि इस मामले में फिल्ममेकर राम गोपाल का नाम सामने आया है. प्रकाश जिले के मद्दिपडु पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक टीडीपी नेता ने केस दर्ज करवाया है. उन पर आरोप है कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार को निशान बनाते हुए अपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जाकर अपलोड किया गया है.
यह तस्वीरे रविवार रात को शेयर की गई हैं जिस पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है कि फिल्ममेकर राम गोपाल राम गोपाल वर्मा विवादों में फंसे हो. वो लंबे समय से चंद्रबाबू नायडू की आलोचना और विवादित टिप्पणी करते रहे हैं. उनकी फिल्म लक्ष्मी के एनटीआर, टीडीपी के फाउंडर पूर्व सीएम एनटी रामा राव के जीवन पर ही आधारित थी. इसमें उनके कई निजी जीवन जैसे लक्ष्मी पार्वती से एनटीआर के रोमांस और उनकी कहानी पर आधारित था.
इस फिल्म में यह भी दिखाया गया था कि कैसे चंद्रबाबू ने 1995 में एनटीआर के खिलाफ उन्हीं के नेताओं को गुटबंद करके उन्हें ही पार्टी से बाहर निकाल दिया था और खुद मुख्यमंत्री बन गए थे.
ये भी पढ़ें – वोटिंग से एक दिन पहले झारखंड में ED का एक्शन, राज्य में ताबड़तोड़ छापेमारी
कमेंट