गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए और भाजपा को छोड़कर कोई भी झारखंड का हितैषी नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड बनने की बात थी तब कांग्रेस पार्टी के लोग टाल-मटोल कर रहे थे. यही लालू यादव थे, जिन्होंने कहा था कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा. लालू जी आज जिंदा तो हैं और झारखंड भी विराजमान है. इसका श्रेय अटल बिहारी बाजपेयी को जाता है. झारखंड हमने बनाया है और सवारेंगे भी हमीं.
नड्डा मंगलवार को झारखंड के बगोदर में एनडीए प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे वीर-वीरांगनाओं ने अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंका है और अब समय आ गया है कि यही वीर-वीरांगनाएं झारखंड से इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. साथ ही कहा कि जहां झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी है, वहां भ्रष्टाचार है. जहां ये तीनों पार्टियां हैं वहां परिवारवाद है. ये परिवारवाद के सूचक हैं. ये भाई भतिजावाद करने वाले लोग है. ये आपके हर हिस्से को लूटने वाले लोग हैं.
नड्डा ने कहा कि आपकी गूंज दूर-दूर तक जानी चाहिए और 20 तारीख को नागेंद्र बाबू को चुनाव जिताकर भेजना है. झारखंड को मुख्यधारा में लाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. हमने आदिवासी नेताओं को मुख्यधारा में लाकर याद किया. झारखंड की मुख्यधारा में आपको आगे आने में पूरी ताकत लगानी है. उन्होंने कहा कि आपकी तालियों की गड़गड़हाट ने बता दिया है कि आपने नागेंद्र को विधानसभा क्षेत्र से विजयी बनाकर भेजने का मन बना लिया है. भाजपा के पक्ष में आजसू के पक्ष में एक तरफ हवा बह रही है. लोगों ने मन बना लिया है कि वो इस भ्रष्ट सरकार से छुट्टी पाए और विकास के साथ अपने आप को जोड़ने के लिए आगे बढ़ें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: नाना पटोले के बयान पर BJP हमलावर, कहा- ‘हार के डर से कांग्रेस भूली सारी मर्यादाएं’
कमेंट