Maharashtra Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अचलपुर में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि भगवा वस्त्र पहनने वाले योगी के लिए देश पहले है. वहीं सत्ता के लालच में कांग्रेस तुष्टीकरण को अहमियत देती है. उन्होंने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के झारखंड की एक चुनावी सभा में दिए गए उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कई साधु अब राजनीति में आ गए हैं और गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं.
महाराष्ट्र के अचलपुर में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है. खरगे जी, आपके लिए कांग्रेस का तुष्टिकरण सबसे अहम है.” उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष मेरे बारे में नकारात्मक बातें कर रहे हैं. मेरे नेता प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी देश पहले है, लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टिकरण सबसे पहले आता है.
योगी ने बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे का गांव एक समय हैदराबाद के निजाम के अधीन था. जब भारत अंग्रेजों के अधीन था, तो कांग्रेस का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ खड़ा था और उसी दौरान मुस्लिम लीग और निजाम के रजाकारों ने हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा. इसी आग में मल्लिकार्जुन खरगे का गांव भी जलाया गया था, जिसमें उनकी मां, बहन और परिवार के लोग मारे गए थे.
योगी ने कहा कि खरगे अपने परिवार के बलिदान के बारे में कभी कुछ नहीं कहते, क्योंकि वे जानते हैं कि अगर ये बात कहेंगे तो मुस्लिम वोटों में खिसकाव हो जाएगा, लेकिन वह अपने जीवन के अनुभव से सीखें कि बटेंगे तो कटेंगे.यही सच्चाई है, इसे स्वीकारें और देश को भी चेताएं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Mauritius: संसदीय चुनावों में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने नवीन रामगुलाम को दी बधाई
कमेंट