Share Market News: विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियां के कमजोर तिमाही नतीजे की वजह से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट का शिकार हो गया. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और दोनों सूचकांकों को खरीदारों का सपोर्ट भी मिला, लेकिन पहले घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद बिकवाली का दबाव बढ़ता चला गया, जिसकी वजह से दोनों सूचकांकों में बड़ी गिरावट आ गई.
पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.03 प्रतिशत और निफ्टी 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में आईटी को छोड़ कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. ऑटोमोबाइल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और मेटल सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही. इसी तरह एनर्जी, बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए.
दूसरी ओर आईटी इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा. ब्रॉडर मार्केट में भी आज बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.26 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया.आज शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई.
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 437.02 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 442.36 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.34 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,061 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 1,226 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,742 शेयरों में गिरावट का रुख रहा.
वहीं 93 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,473 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 563 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,910 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 148.80 अंक की मजबूती के साथ 79,644.95 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई. हालांकि थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे ये सूचकांक 324.83 अंक की मजबूती के साथ 79,820.98 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. सेंसेक्स की ये मजबूती अधिक देर तक नहीं टिक सकी.
सुबह 10 बजे के बाद बाजार पर पूरी तरह से बिकवालों का कब्जा हो गया, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया. आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,273.14 अंक टूट कर 948.31 अंक की कमजोरी के साथ 78,547.84 अंक तक पहुंच गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 820.97 अंक की गिरावट के साथ 78,675.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 84.50 अंक की बढ़त के साथ 24,225.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण ये सूचकांक रिकवरी करते हुए 102.70 अंक की मजबूती के साथ 24,242 अंक तक पहुंचने में सफल रहा.
हालांकि, पहले घंटे का कारोबार होने के बाद बाजार पर एक बार फिर बिकवालों ने अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया. आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 402.85 अंक गिर कर 302.15 अंक की गिरावट के साथ 23,839.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया.आखिरी आधे घंटे के कारोबार में खरीदारों ने एक बार फिर जोर बनाने की कोशिश की, जिससे ये सूचकांक निचले स्तर से 44.30 अंक की रिकवरी करके 257.85 अंक की गिरावट के साथ 23,883.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ट्रेंट लिमिटेड 0.74 प्रतिशत, इंफोसिस 0.47 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 0.35 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.30 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए.दूसरी ओर, ब्रिटानिया 7.49 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.20 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.12 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.72 प्रतिशत और एशियाई पेंट्स 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सीआईएसएफ में दिखेगी ‘नारी शक्ति’, पहली महिला बटालियन के गठन को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
कमेंट