Manipur: मणिपुर के जिरीबाम जिले में बीते सोमवार को हुई गोलीबारी के बाद मंगलवार की सुबह मुठभेड़ वाले इलाके में दो बुजुर्गों के शव बरामद किये गये हैं. बरामद किए गए दोनों शवों की पहचान लैशराम बलेन और माइबाम केशोर के रूप में की गई है. जिले के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. इस बीच जिरीबाम जिला प्रशासन ने इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रतिबंध जारी कर दिया है.
जिरीबाम जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते कल हथियारबंद कुकी उग्रवादियों की बाराबेकरा उपमंडल के जकुराधार करोंग में सुरक्षा बलों के साथ जबरदस्त गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में 10 कुकी उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. गोलीबारी के बाद पांच नागरिक लापता हो गए थे. सुरक्षा बलों ने उन्हें ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लैशराम बलेन और मैबाम केशोर के शव आज (मंगलवार) तड़के जकुराधार करोंग इलाके में मलबे से बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि जकुराधोर के कोरोंग इलाके में उग्रवादियों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी. माना जा रहा है कि आग में दो बुजुर्ग लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य तीन लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के विरोध में मंगलवार सुबह पांच बजे से पहाड़ी क्षेत्र के अधिकांश कुकी-जो इलाकों में बंद चल रहा है. कुकी-जो काउंसिल ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में शाम 6 बजे तक पूर्ण बंद का आह्वान किया है. कुकी-जो पार्षद ने दावा किया कि संयुक्त सुरक्षा बलों ने कल दस कुकी युवाओं की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज का पहाड़ बंद विरोध स्वरूप और सामूहिक रूप से दुख और एकजुटता व्यक्त करने के लिए है.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज तक जिरीबाम में स्थिति शांत है लेकिन तनाव है. पुलिस समेत सुरक्षा बल संवेदनशील इलाकों में सतर्कता से गश्त कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें:DRDO को बड़ी कामयाबी, लंबी दूरी की लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का किया सफल परिक्षण
कमेंट