BY Election 2024: देश में झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 10 राज्यों में भी उपचुनाव का मतदान संपन्न हो गया. 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया. इन सभी सीटों पर आज सुबह मतदान शुरू हुआ था..
राज्यों में पश्चिम बंगाल की छह, बिहार की चार, असम की पांच, कर्नाटक की तीन, राजस्थान की सात, गुजरात की वाव विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण और मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट शामिल थी. इन सीटों में चार दलित समुदाय, छह आदिवासी समुदाय के लिए और 21 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
सबसे पहले केरल की वायनाड लोकसभा सीट की बात करें तो यहां वायनाड लोकसभा सीट 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक वायनाड में 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ. यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. यहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. प्रियंका पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं.
पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां की छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव छिटपुट हिंसा के बीच चुनाव संपन्न हो गया.बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 69.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. तालताड़ा में सर्वाधिक 75.20 फीसदी मतदान हुआ, जबकि नैहाटी में सबसे कम 62.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
अन्य सीटों पर मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा-
सिताई : 66.35 फीसदी
मदारीहाट : 66.35 फीसदी
हरोआ : 73.95 फीसदी
मिदनापुर : 71.85 फीसदी
तालताड़ा : 75.20 फीसदी
बिहार की बात करें तो यहां चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गए. बिहार उपचुनाव में 53.83 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसमें तरारी में 50.10, रामगढ़ में 54.02, इमामगंज में 51.01, बेलागंज में 56.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. असम की बात करें तो यहां शाम 5 बजे तक 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें बंगाईगांव में 69.08 प्रतिशत, धोलाई 72,40 प्रतिशत, बिहाली 73.70 प्रतिशत, सिडली 71.50 प्रतिशत तथा सामगुरी में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ.
कर्नाटक के तीन विधानसभा क्षेत्रों में जहां बुधवार को उपचुनाव हुए थे, शाम 5 बजे तक 76.9 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि चन्नापटना में रिकॉर्ड 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं शिगगांव में 75.07 प्रतिशत और संदुर में 71.47 प्रतिशत मतदान हुआ.
गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 68.01 फीसदी मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया. मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02-विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ.
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम छह बजे तक दोनों क्षेत्रों में औसत 77.63 फीसदी मतदान हुआ. इनमें विजयपुर में 77.85 प्रतिशत एवं बुधनी में 77.32 और एवं बुधनी में 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें:पहले खालिस्तानियों का समर्थन, अब कनाडा पुलिस हिंदुओं से सुरक्षा के नाम पर मांग रही पैसै
कमेंट