Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं. वो अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण की तारीख अगले साल की 20 जनवरी है. उससे पहले ट्रंप अपनी टीम को गठित करने के काम में लगे हैं. कई बड़े पदों पर वो नियुक्तियां कर चुके हैं. अब उन्होंने एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है.
ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (डीओजीई) का नेतृत्व करने के लिए एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को नामित किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने कहा कि एलॉन मस्क अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डीओजीई की अगुवाई करेंगे. एक साथ, ये दो अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ व्यय में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे. सेव अमेरिका मूवमेंट के लिए आवश्यक है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि यह संभवतः हमारे समय का “द मैनहट्टन प्रोजेक्ट” बन सकता है.वहीं एलॉन मस्क ने अपनी नियुक्ति पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि DoGE अमेरिका में सरकारी कार्यों में सुधार का एक अहम कदम है. विवेक रामास्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वो उसे हल्के में नहीं बल्कि गंभीरता से लेंगे. उन्होंने संकल्प लिया कि एलॉन मस्क के साथ मिलकर वो इस विभाग को प्रभावी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज रखेंगे दरभंगा एम्स की आधारशिला, बिहार को देंगे 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
कमेंट