Delhi AQI Today: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गई. वायु गुणवत्ता के “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंचने के चलते शहर में धुंध की मोटी परत छा गई. राजधानी में बुधवार सुबह का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में आज AQI 300 से अधिक दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे आया नगर में हवा की गुणवत्ता 417 दर्ज की गई. हवा की ये गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में आती है. आंकड़ों के अनुसार, जिन अन्य क्षेत्रों में AQI 300 से ऊपर था, उनमें आनंद विहार शामिल है, जहां AQI 396 दर्ज किया गया, जहांगीरपुरी, जहां AQI 389 दर्ज किया गया, ITO जहां 378 AQI दर्ज किया गया और IGI हवाई अड्डा 368 AQI दर्ज किया गया. आंकड़ों के अनुसार, जिन अन्य क्षेत्रों में AQI 300 से ऊपर था, उनमें आनंद विहार शामिल है. यहां का एक्यूआई 396 दर्ज किया गया.
वहीं जहांगीरपुरी का AQI 389, ITO का 378 और IGI हवाई अड्डे का एक्यूआई 368 दर्ज किया गया.बुधवार सुबह घनी धुंध के कारण दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हो गई और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी शून्य के करीब दर्ज की गई. शहर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक गिर गई है. सड़कों पर कारों को धुंध की रोशनी का उपयोग करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: AI चैटबॉट ‘कुम्भ सहायक देगा महाकुम्भ से जुड़ी सभी जानकारियां,10 भाषाओं में बोलेगा
कमेंट