नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को सिलवासा में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, झंडा चौक का लोकार्पण किया और एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया.
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर का लोकार्पण करके उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है. उन्होंने कहा कि यूटी प्रशासन ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए हैं. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए 2018 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत की गई और 2022 में निफ्ट की स्थापना की गई. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये प्रयास यूटी के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेंगे.
राष्ट्रपति ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर बहुत समृद्ध है. इसी वजह से यह संघ राज्य क्षेत्र एक अच्छा पर्यटन स्थल हैं. उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पर्यटन में विस्तार से रोजगार की नई संभावनाओं का सृजन होता है. अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिलना हमें और उदार तथा संवेदनशील बनाता है.
राष्ट्रपति ने कहा कि दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के लोगों ने जिस गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है, वह हमेशा उनकी यादों में अंकित रहेगा. उन्होंने इस केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद दिया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने दरभंगा में रखी AIIMS की आधारशिला, प्रदेश को 12,100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
कमेंट