Maharashtra Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने बुधवार को मुंबई में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए राष्ट्रविरोधी, विभाजनकारी शहरी नक्सलियों के साथ हाथ मिला लिया है. इतना ही नहीं, स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा को तिलांजलि देकर उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. इसलिए लोगों को देशहित को ध्यान में रखते हुए भाजपा नीत एनडीए गठबंधन का साथ देना चाहिए.
जेपी नड्डा बुधवार को मुंबई में प्रबुद्ध लोगों से औपचारिक चर्चा कर रहे थे. इस अवसर पर महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा उपस्थित थे. जे. पी. नड्डा ने कहा कि देश में अलगाववादी ताकतों को शहरी नक्सलियों से समर्थन मिल रहा है. कर्नाटक के कांग्रेस के सांसद दक्षिण से केंद्र को अधिक कर देते हैं लेकिन चूंकि यह उत्तर भारत के लिए आवंटित होता है. इसलिए जब वह दक्षिण भारत के लिए अलग देश की जरूरत की बात करते हैं तो कोई विरोध नहीं होता. राष्ट्रविरोधी ताकतों को कांग्रेस का समर्थन इस बात से पता चलता है कि जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारों को कांग्रेस का नामांकन मिल गया है.
नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र क्रांतिकारियों और समाज सुधारकों की भूमि है, यहां भी इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है, जो देशहित में बिल्कुल नहीं है. नड्डा ने कहा कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के मोदी सरकार के फैसले के दूरगामी हैं. मराठी जैसी गौरवशाली परंपरा वाली भाषा के संतों और लेखकों ने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं से आम आदमी को परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
जे.पी. नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले देश में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला था.राजनीतिक स्वार्थ के लिए लोगों को धर्म, राज्य और भाषा के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाया जाता रहा. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने राजनीति को विकास, जिम्मेदारी और गरीबों की सेवा की भाषा बना दिया. मोदी ने पिछले 10 वर्षों में अपने कार्यों से यह दिखाया है. अपनी प्रगति पुस्तक के साथ, प्रधान मंत्री नियमित रूप से जनता के सामने नीतियां प्रस्तुत करते हैं और बताते हैं कि देश भविष्य में कैसे आगे बढ़ेगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास नामक एक नई राजनीतिक संस्कृति का जन्म हुआ. इससे महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश का विकास हो रहा है. जे. पी. नड्डा ने देशहित को ध्यान में रखते हुए देशविरोधी ताकतों को चुनाव में पराजित करने की अपील की है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: इजरायल के विरोध के नाम पर नीदरलैंड्स में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की गई
कमेंट