Jharkhand Election 2024: झारखंड समृद्ध है लेकिन यहां के निवासी समृद्ध विहीन हैं. झारखंड की हेमंत सरकार ने प्रदेशवासियों को समृद्ध के बदले गरीब बनाया है. कांग्रेस और जेएमएम की महागठबंधन सरकार ने पाँच वर्षो में झारखंड की संपति को लुटने का काम किया है,जिसका कांग्रेस की सांसद आलम गीर आलम के घर से साढे तीन लाख करोड़ रूपये की अवैध मिलना, सबसे बड़ा प्रमाण है.
यह बातें गुरुवार को बेरमो के डुमरी विधानसभा के नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट के कंजकिरो फुटबॉल मैदान में विजय संकल्प चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कही. उन्होंने कहा कि यहां पर कल करखानें और कोयला की खदान रहने के बावजूद युवा बेरोजगार होकर अन्य प्रदेश को पलायन कर रहे हैं. एनडीए की सरकार बनते ही बेरोजगारों को रोजगार देना पहली मोदी जी की गारंटी है.
आगे श्री शाह ने कहा झारखंड की हेमंत सरकार ने केन्द्र को 84 हजार करोड़ रूपये दिया, लेकिन केन्द्र सरकार ने 3 लाख 90 हजार करोड़ मोदी सरकार ने दिया. वहीं आजसू सूप्रीमो सुदेश महतो ने कहा झारखंड कि हेमंत सरकार निकम्मी है, इसे सफाई करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो झारखंड को खोखला बना देगा. इस सरकार में भ्रष्टाचार,लुट-खसोट की चरम सीमा पर है. जल जंगल जमीन बचाव की नारा देकर जमीन लुटने में लगा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनना तय है. डुमरी विधान सभा से यशोदा देवी की भागीदारी सरकार में रहे, इसे तय करना डुमरी की जनता का कर्तव्य है. अगर डुमरी का सर्वांगिण विकास करना चाहते हैं तो एनडीए को मजबुत करने के लिए यशोदा देवी को जीत दिलाकर रॉंची भेजने का संकल्प लें. एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी के कैंसर पीड़ित पुत्र प्रदीप ने कहा वोट नहीं तो कफन दें,ताकि मैं अपने पिता के स्वर्ग घर पहुंच सकूं.
प्रदीप ने कहा कि कहा मेरी मां डुमरी विधान सभा को विगत बीस वर्षो से सेवा कर रही है, लेकिन इसके एवज में हमारे परिवार को दु:ख के सिवाय और कुछ नहीं मिला, लेकिन मेरी माँ ने जनता की सेवा करना नहीं छोड़ी. मैं कैंसर पीड़ित हूँ. उन्होंने मां को जीताकर की अपील की. झारखंड में हेमंत सरकार ने अपनी वादें से भटक कर केवल कोयला,बालू,लोहा की चोरी करने का काम किया है. युवकों को बेरोजगारी दूर न करके सभी सरकारी रिक्त पड़े को लाखों रूपये बेंच कर लोगों को दिग्भ्रमित कर पांच साल राज किया है, इसलिए इस गुंगें बहरे की सरकार पराजित कर एनडीए की सरकार झारखंड बनाने की आज संकल्प लेने की अह्वान किया गया.
चुनावी सभा को भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय,जिला आजसू अध्यक्ष गुड्डू,भाजपा केन्द्रीय सदस्य मोती महतो,प्रशांत जसवाल,बोकारो जिला मंत्री ईश्वर महतो,जिप सदस्या कुमारी खुशबू महतो,आजसू केन्द्रीय सदस्य टिकेत कुमार महतो,भाजपा ऊपरघाट मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार,तेलो मंडल अध्यक्ष मेघन महतो,आजसू के छक्कन महतो,चुनावी सभा को जिला अध्यक्ष जयदेव राय एवम् संचालन भाजपा नेता प्रदीप साहू ने किया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Sea Vigil-24 के चौथे संस्करण का आयोजन,देश के 11,098 किमी लंबे समुद्र तट की सुरक्षा परखेगी नौसेना
कमेंट