नई दिल्ली: देश में भिन्न जगहों पर बम की धमकियों लगातार सुर्खियों में रहे हैं, वहीं अब इलाहबाद हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन की तरफ से दी गई है. बता दें कि हाल ही सामने आए इस मामले में यह धमकी श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस में महत्वपूर्ण व्यक्ति व वादी आशुतोष पांडेय को दी गई है.
बता दें कि यह धमकी भरी कॉल श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार आशुतोश पांडेय को मिली है जिसमें इलाहबाद हाईकोर्ट को उड़ाने की बात की गई है. इसे पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन की तरफ से दो नंबरों से भेजा गया है. साथ ही पीड़ित की तरफ से दावा किया गया कि उन्हें देर रात 13 नवंबर को गालियां और इस तरह की धमकी मिली. उन्होंने समय न गवाते हुए तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिस पर अब मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें – बीजेपी ऑफिस से ‘भारत माता’ की एक मूर्ति को हटाने पर डीएमके सरकार को मद्रास HC से फटकार, जानें क्या कहा?
कमेंट