गिरिडीह: भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गिरिडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया है. जिससे तय हो गया कि झारखंड में अगली सरकार एनडीए की ही बनने जा रही है.
उन्होंने जनता से इस बार झारखंड में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे झारखंड का चौतरफा विकास होगा और लोगोंं के जीवन स्तर में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी गठबंधन झारखंड को एटीएम का जरिया मानते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन और साथी दल झारखंड को समृद्ध प्रदेश बनाना चाहते हैं.
झारखंड में बंग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही इस संबध में कानून बनाया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का झारखंड में भी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जैसा हाल होने वाला है.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी परिवार की चार पीढ़ियां भी अब इसे वापस नहीं ला सकतीं. उन्होंने कहा कि संसद में वक्फ बोर्ड कानून लाना हमारी सरकार का संकल्प है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट