दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बीच राज्य सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि सभी प्राइमरी स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी और स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय में कक्षाएं ऑनलाइन अगले निर्देश तक ऑनलाइन चलेंगी.
दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 3 के तहत प्रतिबंध लगाए जाने के बाद प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान निर्माण और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसी खनन गतिविधियां जिनकी जरुरत नहीं वो निलंबित रहेंगी. गैर-इलेक्ट्रिक, गैर-सीएनजी और गैर-बीएस-VI डीजल अंतरराज्यीय बसों पर बैन रहेगा.
Due to rising pollution levels, all primary schools in Delhi will be shifting to online classes, until further directions.
— Atishi (@AtishiAAP) November 14, 2024
बता दें कि दिल्ली का AQI स्तर बुधवार शाम को 429 तक पहुंच गया था और रात 11 बजे 452 तक पहुंच गया. वहीं गुरुवार सुबह 6 बजे AQI 432 द्र्ज किया गया. हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण, दिल्लीवासियों को धुंध भरी सुबहों में जागना पड़ रहा है और भारी कोहरे के कारण विजिबिलटी भी कम हो गई है.
डॉक्टरों ने बार-बार चेतावनी दी है कि “बहुत खराब” वायु गुणवत्ता के लंबे समय तक संपर्क में रहने से श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं और ये स्वस्थ व्यक्तियों को भी प्रभावित कर सकता है. कुल मिलाकर “बहुत खराब” वायु गुणवत्ता लोगों के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकती है.
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 0-50 की AQI रीडिंग को “अच्छा” और 401 से ऊपर “गंभीर” के रूप में परिभाषित करता है.
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस-JMM गठबंधन ने राज्य की संपति को लुटने का काम किया’, झारखंड में जमकर बरसे शाह
कमेंट