Delhi AQI Today: दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 तक पहुंच गया. शहर धुंध में लिपटा है. इसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई और यातायात और उड़ान संचालन दोनों बाधित हो गए. दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 21 में गंभीर AQI स्तर दर्ज किया गया.
वहीं चार जगहों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. जहांगीरपुरी, बवाना, वजीरपुर और रोहिणी में एक्यूआई स्तर क्रमश: 458, 455, 455 और 452 दर्ज किया गया. राजधानी में बढ़ते प्रदुषण के स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के एक आदेश के बाद, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 के तहत कड़े प्रदूषण विरोधी उपाय शुक्रवार को लागू हो गए हैं. बिगड़ते प्रदूषण के कारण राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों की कक्षाएं अगली सूचना तक आज से ऑनलाइन चलेंगी.
बता दें कि शहर की वायु गुणवत्ता 14 दिनों तक ‘बहुत खराब’ स्थिति के बाद बुधवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. वाहनों से होने वाले उत्सर्जन, खेतों में लगी आग और प्रतिकूल मौसम, जिसमें हवा की कम गति भी शामिल है ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर को बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी और बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया उन्हें नमन
कमेंट