तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ और 15 नवंबर, 2024 को हैदराबाद में होने वाले उनके दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट के आयोजकों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि दोसांझ शराब, नशीली दवाओं या हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी भी गाने को गाने से मना किया गया है. नोटिस के अनुसार, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्टेज पर बुलाने पर भी रोक रहेगी.
बच्चो कों साउंड लेवल से बचाने के लिए उन्हें स्टेज पर बुलाने से रोका गया है. WHO की गाइडलाइंस को देखते हुए ऐसा किया गया है. इसका उद्देशय बच्चों के लाइव शो के दौरान लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है. WHO की गाइडलाइंस के अनुसार, एडल्ट को 140 डीबी से ज्यादा साउंड को नहीं सुनना चाहिए.
बच्चों के लिए ये लेवल 120 डीबी तक कम हो जाता है. नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियोज का सबूत पेश किया है, जहां उन्होंने शराब, ड्रग्स को प्रमोट करते हुए गाने गाए. बता दें कि दिलजीत इंटरनेशनल स्टार हैं. वो बहुत फेमस हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में उनका दबदबा है.
साथ ही वो अब कई हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ थी. एक्टिंग के अलावा अपने गानों और लाइव शोज के जरिए चर्चा में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें:श्रीलंका के संसदीय चुनाव में भी प्रेसीडेंट दिसानायके का जलवा, सत्तारूढ़ एनपीपी भारी जीत की ओर अग्रसर
कमेंट