नई दिल्ली: पोरबंदर के समंदर में भारतीय नौसेना ने गुजरात एटीएस और एनसीबी के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में ईरानी बोट से लाई जा रही 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है. अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के राडार के जरिये जानकारी मिलने के बाद ड्रग्स का जखीरा पकड़ने में कामयाबी मिल सकी है. इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो ईरानी होने का दावा करते हैं.
नौसेना के अनुसार अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के राडार से गुरुवार देर शाम ड्रग तस्करों की एक कॉल ट्रेस हुई, जिसके जरिए ड्रग्स की खेप आने के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद नौसेना ने रात को ही गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ समन्वय करके ऑपरेशन शुरू कर दिया. भारतीय नौसेना ने एनसीबी और गुजरात पुलिस के साथ मिलकर एक संदिग्ध नाव को रोका, जिससे लगभग 700 किलोग्राम ड्रग जब्त की गई. यह ड्रग्स ईरानी बोट से लाई जा रही थी. इस समन्वित ऑपरेशन के दौरान आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले मार्च में गुजरात एटीएस की टीम ने पोरबंदर के पास एक ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार करके इनके पास से तकरीबन 450 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स और नशीली दवाएं बरामद की थीं. नौसेना का यह इस साल समुद्र में किया गया दूसरा बड़ा सफल समन्वित एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन है. नौसेना समुद्र के अवैध उपयोग को रोकते हुए सुरक्षित समुद्री वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Birsa Munda Jayanti 2024: कौन थे बिरसा मुंडा? कैसे बने जनजातीय समाज के भगवान? अंग्रेजों के खिलाफ खोला था मोर्चा
कमेंट