Ind vs SA 4th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है. टीम इंडिया इस सीरीज में दो-एक से आगे है. लिहाजा आखिरी मुकाबला निर्णायक है. भारत को इस सीरीज के पहले और तीसरे मैच में जीत मिली थी.
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला जीता था. लिहाजा टीम इंडिया इस सीरीज 2-1 आगे चल रही है. अगर भारतीय आज का मैच जीत जाती है, तो उसका सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा. अगर भारत को हार का सामना करना पड़ा तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर रहेगी.भारत ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रेयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला.
कमेंट