नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में चौथे दिन भी प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। शनिवार को राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 404 दर्ज किया गया है। इसे बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 6 बजे राष्ट्रीय एक्यूआई 404 रहा। इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों का एक्यूआई 357 दर्ज किया गया, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई इलाकों में आज वाटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
सुबह 7 बजे आनंद विहार में 436 एक्यूआई दर्ज किया गया। मुंडका में 424, वजीरपुर में 441, जहांगीरपुरी में 445, आर के पुरम में 398, ओखला में 389, बवाना में 438, विवेक विहार में 436, आईजीआई एयरपोर्ट में 395, दिलशाद गार्डन में 408, आईटीओ में 357, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 370, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में 413, मंदिर मार्ग में 411, नरेला में 449, अलीपुर में 435, अशोक विहार में 438, आया नगर में 398, बुराड़ी में 428, चांदनी चौक में 372 एक्यू आई दर्ज किया गया। DTU में 383, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 380, द्वारका सेक्टर-8 में 415, दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट