नई दिल्ली: इस बार भारत की विकास दर को लेकर रेटिंग एजेंसियों के दावे काफी पॉजीटिव हैं. फाइनेंशियल इयर 2024-25 से 2030-31 के दौरान विकास दर 6.7 प्रतिशत तक जा सकती है साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था साल ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. यह ताजा दावा हाल ही में रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में किया है जोकि पूरे देश के लिए बड़ी बात है.
दरअसल हाल ही में जारी अपनी रिपोर्ट में क्रिसिल ने यह दावा किया है कि कोरोना महामारी से पहले के दशक की वृद्धि 6.6 प्रतिशत के बराबर है. उस पर पूंजीगत खर्च और प्रोडक्शन में ग्रोथ देखी गई थी इसका लाभ अब मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा ब्याज और कर्ज से जुड़े नियमों के चलते शहरी मांग पर इसका असर पड़ सकता है. इस तरह चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत का जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 6.8 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है.
बता दें कि चालू वित्त वर्ष में औसत खुदरा मंहगाई 4.5 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है जोकि पिछले फाइनेंशियल इयर की 5.4 से कम है. इस दौरान रिपोर्ट में मौसम, महामारी, भू-सामाजिक अनिश्चितताओं को विकास और महंगाई के लिए जोखिम बताया गया है.
मूडीज के रेटिंग में क्या है खास?
बता दें कि ग्लोबल एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महंगाई में कमी और वृद्धि में मजबूती के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था ठीक हालत में है. ऐसे में चालू वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत की जीडीपी 7.2 प्रतिशत व साल 2025 के दौरान 6.6 रहने का अनुमान जताया गया है. अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2025-26 में मूडीज ने कहा कि कोरोना महामारी में सप्लाई चेन से जुड़ी बाधाओं, रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी बाधाओं से उभरने में वैश्विक अर्थिव्यवस्था में लचीलापन देखा गया है. ऐसे में अधिकतर जी-20 अर्थव्यवस्थाएं स्थिर और विकास का अनुभव करेंगी. साथ ही नीतिगत सहजता और कीमतों में नरमी का अनुभव करेंगी.
आरबीआई ने जताई थी इतनी ग्रोथ
तमाम चुनौतियों के बाद भी आरबीआई की तरफ से भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के सकारात्मक आंकड़े दिए गए थे. उनकी तरफ से मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के बीच भारत की जीडीपी 7.2 प्रतिशत की ग्रोथ से बढ़ने की संभावना जताई थी. अगले वित्त वर्ष में यह तकरीबन 7 प्रतिशत रह सकती है.
यह भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today: लगातार 7वें दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक, जानें आज के दाम
यह भी पढ़ें – देश की विकास दर FY2027 तक 6.5-7% की रफ्तार से बढ़ेगी, एसएंडपी का अनुमान
कमेंट