नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल से महाराष्ट्र के लोग काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा-महायुति के साथ गति है, गति के साथ महाराष्ट्र प्रगति कर रहा है. महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं कि यह सरकार अगले पांच साल तक चलती रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत नमो ऐप के जरिए महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल से महाराष्ट्र के लोग काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, “मैं जहां भी गया, मैंने यह स्नेह देखा है. वो भी चाहते हैं कि अगले पांच साल यही सरकार रहनी चाहिए. महाराष्ट्र में गूंज रहा है- भाजप-महायुती आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे यानी भाजपा-महायुति के साथ गति है, गति के साथ महाराष्ट्र प्रगति कर रहा है.”
भाजपा कार्यकर्ताओं में से एक से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महायुति सरकार समाज के हर वर्ग के सशक्तीकरण के लिए प्रयास कर रही है. हमारी सरकार और अघाड़ी सरकार के बीच यही मुख्य अंतर है और लोग इस अंतर को स्पष्ट रूप से महसूस कर सकते हैं.
कांग्रेस के बुरे इरादों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सामूहिक प्रगति की कल्पना करती है, जहां सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिले. कांग्रेस अपने इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ है- जब एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय कम जागरूक थे, तब उन्होंने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकारों का आनंद लिया. हालांकि, जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए, कांग्रेस का प्रभुत्व कम होने लगा. अब, कांग्रेस इन समुदायों के बीच गहरी खाई पैदा करना चाहती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका विरोध करने वाली कोई ताकत न बचे.
राधानगरी के बूथ अध्यक्ष विनोद कुलकर्णी ने मोदी से बात करते हुए बताया कि उनके बूथ के लोग सरकार की योजनाओं से बहुत खुश हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें इन योजनाओं के लाभों के बारे में लोगों को बताने, उनकी चिंताओं को सुनने और उन्हें हल करने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. मोदी ने पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना की सफलता पर भी प्रकाश डाला, जिसने न केवल बिजली के बिलों को शून्य कर दिया है, बल्कि लोगों को बिजली के माध्यम से आय उत्पन्न करने में भी सक्षम बनाया है. भाजपा के शीर्ष नेता मोदी ने हर कार्यकर्ता से चुनाव के अंतिम दिनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का आग्रह किया और मतदान केंद्रों को जीतने और हर बूथ पर रिकॉर्ड मतदान कराने पर बल दिया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के घर फिर गूंजी किलकारी! दूसरी बार बने पिता, तिलक वर्मा समेत इन खिलाड़ियों ने दी बधाई
कमेंट