चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल में नेतृत्व को लेकर मचे घमासान के बीच अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सुखबीर बादल टांग में फ्रेक्चर के चलते इन दिनों घर पर हैं.
अकाल तख्त साहिब से तनखैया करार दिये जाने के बाद वह अकाल तख्त सचिवालय को पत्र लिखकर धार्मिक सजा सुनाए जाने की अपील कर चुके हैं. अकाल तख्त पर पेश होने से पहले बलविंदर सिंह भूंदड़ को अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. माना जा रहा है कि सुखबीर बादल को बहुत जल्द धार्मिक सजा सुनाई जा सकती है. इस बीच अकाली दल में संगठन की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिसके चलते शनिवार को सुखबीर बादल ने पार्टी की कार्यकारी समिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
उन्होंने अपने नेतृत्व के दौरान समर्थन और सहयोग के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये इस्तीफा उन्होंने इसलिए दिया, ताकि पार्टी प्रधान पद के लिए चुनाव का रास्ता साफ हो सके. उनके इस्तीफा दिए जाने की जानकारी पार्टी वक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने दी है.
उन्होंने कहा कि यह निर्णय शिअद (शिरोमणि अकाली दल) के भीतर नेतृत्व में बदलाव और पार्टी की नई दिशा सुनिश्चित करने के लिए दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: भाजपा-महायुति के साथ गति है, गति के साथ महाराष्ट्र प्रगति कर रहा है: PM मोदी
कमेंट